Sunday, January 23, 2022

Nazar!

यूँ ही बेखयाली में कहते हैं वो

न जाने कैसी कशिश है हममे

 कि लोग इतनी मोहब्बत करते हैं,

कभी कभी तो ऐसा लगता है 

जैसे अपुनिच भगवान है!

हँसके हम भी कह देते हैं की गलतफमी अच्छी है जनाब

हक़ीक़त तो ये हैं कि आपकी मुस्कान में हम रहते हैं

और आपके हर अंदाज़ को बेहतर से बेहतरीन बनाते हैं

आखिर क्यों न हो आपके इतने चाहने वाले,

जबआपमें आप नहीं , हम नज़र आते हैं!

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗

No comments:

In a Parellel Universe!

With a glass of red wine in my hand My eyes travelled across the hall, Only to be stopped by a pair of another deep eyes, I was forced to pa...