Sunday, February 6, 2022

संगम!

तू आसमान का टुकड़ा
मैं जमीं तेरे हिस्से का
तू अनंत विशाल सा
स्वच्छंद खुशियां बिखेरता
मैं तुझसे दूर, बहुत दूर
तेरी राह में सिमटता
तू खूबसूरत सपनों सा
मैं इंतजार सदियों का
हर पल ये सोचता रहता कि
जाने कब क्षितिज की छांव में
तेरा मेरा संगम होगा!💜

Sunday, January 30, 2022

Presence!


We are beautiful when we are together,
We are magical when we are not.
Because ,
When you are with me you create the memory,
When you are not, I live that moment.
When we are together you create the fragrance,
When you leave, I smell your presence 💝

You are painted on my soul,
The deeper I look the more you are visible
Your presence has a special radiance,
Your absence feels a blissful silence.
A silence filled with ultimate pleasures
A silence intensely loud and clear.
In this war of me and fate,
I know we are forever, we will never fade.
As you always believe we will meet again
I never feel we are apart, in my dreamland!💗💗

सार!

मेरी बेइंतहां खुशियां भी तुमसे
मेरे बेहिसाब दर्द भी तुमसे
मेरी हंसती हुई आंखों में आंसुओं का संसार हो तुम
मेरे जीवन का एकमात्र सार हो तुम

एक अनोखा सा बंधन है,
जिसमे ना कोई शर्त ना संबंध है,
तुम आकाश मेरे, मेरे हर सांस का विस्तार हो,
मेरे जीवन का एकमात्र सार हो तुम!

सितारों की जगमग आसमान तले
चंद्रमा की शीतल छाया में
चंचल किरणों की धार प्रवाह हो तुम
मेरे जीवन का एकमात्र सार हो तुम!

कुछ टूटे, कुछ बिखरे, कुछ देखे, कुछ अनदेखे
सपनों को जब मैंने एक साथ समेटा तो पाया
हर एक सपने की शिला का आधार हो तुम
मेरे जीवन का एकमात्र सार हो तुम!

अनंतकाल से चलती आ रही
ये कहानी वही है, हैं पात्र नए नए
मैं नायिका, नायक के किरदार हो तुम
मेरे जीवन का एकमात्र सार हो तुम!

Sunday, January 23, 2022

मासूम!

हमने देखा है मोहब्बत का वो ज़माना
जिसमे मासूमियत बेहिसाब हुआ करती थी
कोई और तमन्ना या ख्वाहिश नहीं
दिन भर में बस एक बार उनको एक बार देखने की चाह हुआ करती थी💞💞

वो अपनी जिंदगी में कुछ इस कदर मशरूफ हो गए
कि हमसे बात करना ही भूल गए
हम उनकी यादों में इस कदर मशगूल हो गए
कि उनको भूलना ही भूल गए!💞

वो अपने दिल की हर बात आंखो से कह गए,
ये उनकी मोहब्बत है या हमारा वहम,
हम इसी कशमकश में रह गए.
मानते हैं खामोशी खूबसूरत है पर
देखो इसकी वजह से प्यार के 
ना जाने कितने मौसम यूं ही गुजर गए!

इस दुनिया के रस्मो रिवाज़ हमें बिल्कुल नहीं भाते
इसलिए हमने अपनी एक खयालों की दुनिया बनाई है
और देखो हमारे खयालों की ताकत
भले ही इस दुनिया में तुम हमारे कभी हो नही सकते
पर उस दुनिया में हम तुम्हे किसी और का होने नही देते!

होगे शहंशाह तुम अपने शहर के
इज्जत हमारी भी अपनी गलियों में कम नहीं
इस गलतफहमी में मत रहना
कि एक हुक्म पे हाज़िर हो जाएंगे
बेशकीमती हैं बहुत हम
बराबरी की मोहब्बत से मिलेंगे
रियासत या दौलत या मेहरबानी से नहीं!😎

तुम्हारी मुस्कान के फूलों को,
एक बार छूने की इजाजत दे दो ना,
एक एहसान कर दो मुझ पे
बस एक बार अपनी जुबान से मेरा नाम ले लो ना,
समंदर भले ही रहो तुम किसी और का,
मेरे किनारे को अपनी बस एक लहर का
मीठा आसमान दे दो ना!💕💕

Nazar!

यूँ ही बेखयाली में कहते हैं वो

न जाने कैसी कशिश है हममे

 कि लोग इतनी मोहब्बत करते हैं,

कभी कभी तो ऐसा लगता है 

जैसे अपुनिच भगवान है!

हँसके हम भी कह देते हैं की गलतफमी अच्छी है जनाब

हक़ीक़त तो ये हैं कि आपकी मुस्कान में हम रहते हैं

और आपके हर अंदाज़ को बेहतर से बेहतरीन बनाते हैं

आखिर क्यों न हो आपके इतने चाहने वाले,

जबआपमें आप नहीं , हम नज़र आते हैं!

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗

Friday, January 21, 2022

मिसाल

हमने पूछा उनसे जाते वक़्त अपनी उदास आँखों से,

की इतना सख्त दिल कहाँ से पाया है जो ऐसे छोड़ के जा रहे हो

क्या बिलकुल प्यार नहीं हमसे?

तो उन्होंने कहा कि,

जाना प्यार तो बहुत है तुमसे,

पर उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदारियां हैं सर पे,

अगर प्रेम ही होता सब कुछ इस दुनिया में,

तो कृष्ण कभी वृन्दावन नहीं छोड़ते,

न ही लक्ष्मण वनवास को जाते

सिद्धार्थ को पता था कुछ और है जीवन का उद्देश्य,

और दुनिया को मिलना था रामचरितमानस तुलसीदास से

ऐसा नहीं हैं कि कोई इरादा है मेरा मोहब्बत कि मिसाल कायम करने का

पर क्या करें यही दस्तूर रहा है इस ज़माने का !

Thursday, January 20, 2022

ISHQ!

Na jane kitne kavi aur shayar likh gaye har tarah ka ishq

Par humne apne jaisa ishq na kahin padha, na kahin dekha,

Ye Na to bewafa hai Na ektarfa,

Na adhura hai Na hi mukkamal,

Na ikraar hua kabhi Na hi inkaar,

Na pana chahta hai unhe, Na hi khone se darta hai,

Na saath hai Na door..... Na paas hai Na hi majboor

Itna khoobsurat ehsaas hai ki

Shabdon ke pinjre me kabhi giraftar hua hi nahi

Aur itna aazad hai ki

Shayaron ki kalam ka kabhi mohtaaz hua hi nahi!

💞💞💞💞

In a Parellel Universe!

With a glass of red wine in my hand My eyes travelled across the hall, Only to be stopped by a pair of another deep eyes, I was forced to pa...