इस बार टूटे तो बिखरे नहीं
बह गए हवा के साथ आसमान में
बादलों ने पूछा जब क्या हुआ?
बरस कर वापस जमीं की बाहों में खो गए...
यूं रब ने एक रूह को दो हिस्सों में तोड़ा है.
मुझमें है झलक तेरी, तुझमें मैं नजर आऊं
इतनी दूरियों में भी, मोहब्बत ने यूं जोड़ा है.
बड़ी प्यारी सी लड़की है, कभी कोई ज़िद नही करती
मुझे फुरसत नहीं, इस बात की शिकायत भी नही करती
जो थामा हाथ भर उसका, बस उसने जिंदगी दे दी,
परी है आसमान की वो, यहां की तो नही लगती.
बड़ा प्यारा सा लड़का है, बहुत खयाल रखता है
उसे फुरसत नहीं फिर भी, मेरी बातें याद रखता है
इतने चाहने वालों में, मेरा हाथ थामा है,
फरिश्ता आसमान का है, मेरी आंखों में रहता है...
No comments:
Post a Comment