Sunday, October 20, 2024

chirag

 इंतज़ार ने थक के हार मान लिया
उम्मीद में नाउम्मीदी का दामन थाम लिया
रोशनी ने अंधकार में खुद को समेट लिया
और खुशियों ने गमों के आगे घुटने टेक दिए
पर इन सबके बावजूद वो मुस्कुराते रहे, 
जिन्होंने अपने दिलों में वो करिश्माई
मोहब्बत के चिराग को जलाए रखा..... 
- rimjhim's Dreamland 



Saturday, September 7, 2024

memories from future!

O! My precious memories from future,
You make me smile tirelessly,
When this world around me choking
And I am drowning in my own tears.

When the life looks so meaningless
When I feel devoid of obvious,
Sometimes empty, sometimes lonely,
Sometines barren, sometimes trivial.
You illuminate all the corners
Saying, this is not staying forever.
O! my precious memories from future.

O! My precious memories from future,
I believe you are astounding, you are real
Even when every single molecule of the air
Mocks me to profess something unusual
Somehow, I am convinced to my core,
You will bring me all the answers.

O! My precious memories from future
You are not a creation of an Aazad prisoner
You are already the best thing happened to me.
And, I just need to get there.

~ rimjhim's Dreamland💞

Sunday, September 1, 2024

Aazad Prisoner!

I am a free soul imprisoned in the melodies of love,

I carry wings of undiscovered dreams,
I swallow the tears through my smile

I look beautiful, in the mask of darkness
I try to paint bright on the black canvas
I cry so high that it sounds like a laugther

I live everyday thinking to break this shackle
Only to end up creating one more layer.

I am free soul imprisoned in the melodies of love.
I prefer to sing than fly in a loveless sky.

~rimjhim's Dreamland

Saturday, June 4, 2022

Scribble!

How do you manage to carry

Millions of mysteries in your eyes,

Unfolding each one of them,

Feels like life is better than a dream..


How do you manage to build,

Such a strong castle of trust,

Holding just your hands,

Feels like conquering the world...


How do you manage to fill,

So much joy in the hearts,

Everything turns better than perfect,

By just having you around...


You are a gift to the world,

And I can't thank God enough,

For keeping me alive today,

And share a tiny corner of this world,

Far apart yet so close within my heart...


~Rimjhim's Dreamland 💕






Sunday, April 10, 2022

Incomplete!

इस बार टूटे तो बिखरे नहीं
बह गए हवा के साथ आसमान में
बादलों ने पूछा जब क्या हुआ?
बरस कर वापस जमीं की बाहों में खो गए...



कितना भी मिले हम तुम, मिलन फिर भी अधूरा है,
यूं रब ने एक रूह को दो हिस्सों में तोड़ा है.
मुझमें है झलक तेरी, तुझमें मैं नजर आऊं
इतनी दूरियों में भी, मोहब्बत ने यूं जोड़ा है.

बड़ी प्यारी सी लड़की है, कभी कोई ज़िद नही करती
मुझे फुरसत नहीं, इस बात की शिकायत भी नही करती
जो थामा हाथ भर उसका, बस उसने जिंदगी दे दी,
परी है आसमान की वो, यहां की तो नही लगती.

बड़ा प्यारा सा लड़का है, बहुत खयाल रखता है
उसे फुरसत नहीं फिर भी, मेरी बातें याद रखता है
इतने चाहने वालों में, मेरा हाथ थामा है,
फरिश्ता आसमान का है, मेरी आंखों में रहता है...





Thursday, April 7, 2022

Please!

Please do not look away
When I am looking into your eyes.
Because you will never say anything,
And your eyes will never stop saying all the things
Which I want to hear! ❤️

Monday, March 7, 2022

अल्फाज!

ना जाने कैसे लोग कहते हैं कि
लोग कहते हैं कि बातें दिल दुखाती हैं
हमें तो तकलीफ उन अल्फाजों से हैं
जो आप हमसे कभी कहते नहीं!

मशरूफ बहुत हो ना अपनी दुनिया में
इसलिए शायद समझ नही पाए
वो जो तुम्हे कभी कभी लगता है किसी ने आवाज दी
तुम्हारा वहम नही है, 
बड़ी शिद्दत से कहीं किसी को याद आते हो!

कहना तो इतना कुछ है के कयामत तक बातें खतम ही ना हों,
पर कमबख्त waqt hi itna kam hai,
तो chalo tumhe ji भर के देखने की तमन्ना ही पूरी कर lete hain.
पर लगता है वो भी मुमकिन नहीं
क्योंकि tumhari aankhon ke samandar me
humari palkon ke jahaz jyada der tik hi nahi paate, doob jate hain. 



कभी सोचते हैं कि क्या होता जो हर किसी को उनकी मोहब्बत मिल जाती
सारी हसरतें पूरी हो जाती
हर ख्वाब मुकम्मल हो जाता
क्या फिर सबकुछ बेहतरीन होता या 
जिंदगी से इस बात की शिकायत होती
कि चांद को पाने की ख्वाहिश
चांद मिलने से ज्यादा हसीन हुआ करती थी!

बादलों की चादर ओढ़कर चांद मुझे देखता रहा,
मैं भी अंधेरे में आंखे मूंद कर उसे ही सोचता रहा,
कभी मौसम ने तो कभी वक्त ने, कुछ ऐसे इम्तिहान रख दिए
कि हमारा प्यार बस खामोशियों में ही आगे बढ़ता रहा!

उनको अच्छी नहीं लगती मोहब्बत की बातें
क्योंकि वो practical बहुत हैं
हमे पसंद नहीं आतीं rational बातें
क्योंकि हम emotional बहुत हैं
अब इस conflict का ही तो खेल है सारा
कि हमारी कहानी में सब कुछ खामोशी में बंद है!

तुम कह दोगे तो समझ ही जायेंगे
तुम नहीं कहोगे तो भी समझ जायेंगे
क्योंकि तुम्हारे शब्दों और मौन के बीच की
कहानी के विस्तार का भावार्थ समझ लिया है हमने!




chirag

 इंतज़ार ने थक के हार मान लिया उम्मीद में नाउम्मीदी का दामन थाम लिया रोशनी ने अंधकार में खुद को समेट लिया और खुशियों ने गमों के आगे घुटने टे...