Thursday, February 24, 2022

Constant!

You are the only constant
In my universe of ax2 + bx + c
In between these chaotic coefficients and unknowns
You somehow ensure, 
I don't loose my value,
Even in the most difficult equations! ❤️

If today's war takes my life tomorrow
Just know that,
I built an empire of the fondest memories,
In the space where our eyes met,
And we exchanged the warmth
Of knowing each other for many lifetimes. 
Right now, at this moment I feel
dumbstruck for not knowing how to say what is Felt but Unknown, Discussed but Unspoken for many generations!💗💗

Sunday, February 20, 2022

Power of Love!

When I made peace with the fact that
"Love" is an unnecessary overrated shit,
I found you smiling at me!

I was running fast like a human machine,
Operating on auto pilot, devoid of feelings,
I almost believed the truth of life to be utterly practical with no emotions,
I only knew fulfilling the responsibilities thrown upon,
And I had my priorities very very clear.

I was smoothly gliding on the path of normalcy,
When I was flying with my so called wings,
When, at least, I think, I sorted everything,

Life punched me straight on my face
I fell down and closed my eyes,
When I thought I will never be able to get up,
Your magic pulled me up and made me tougher than the tough!

As much as I am surprised with the Life's challenges soaring high,
More so, with your magical appearance in holding me tight!

And now when I feel the power of "Love" being so underrated in this world,
I again find you smiling at me!



Wednesday, February 16, 2022

नामुमकिन!

जब ख्वाहिशें ऐसी हों जो नामुमकिन हैं
जैसे की बारिश में घूमते हुए ना भीगने की उम्मीद
जैसे भरी दोपहरी में चांद की चाहत
जैसे रेगिस्तान में जंगल की प्यास
जैसे पहाड़ों में समंदर की आस!

झूठे हैं वो जो कहते हैं नामुमकिन कुछ भी नहीं
हजारों ख्वाहिशें हैं ऐसी जो पूरी हो सकती नहीं
और ये नामुमकिन की चाहत ही तो है
जो सपनो, कहानियों, किताबों और कविताओं में जगह पाती हैं
तभी तो वो इन सबको हकीकत से
कहीं ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं!

Sunday, February 13, 2022

उड़ान!

बहुत ऊंचा उड़ने की चाहत है
पंखों में भी इतनी ताकत है
आसमान भी है, हिम्मत भी कम नहीं,
फिर भी पता नही क्यों जमीं पे ही रह गए हम!

छूना चाहते हैं चांद को, बहना है बादलों में
बना सकते हैं अपना आशियाना
सितारों की चमकती छांव में
फिर भी पता नही क्यों
जमाने के डर से, या अकेलेपन के खौफ से
हाथ उठा कर ऊपर की तरफ
सर झुका के रह गए हम.
एक ऊंची उड़ान की चाहत दिल में लिए,
जहां से चले थे, बस वहीं तक सिमट के रह गए हम!

Sunday, February 6, 2022

एहसास!

सौ बातों की एक बात है
बहुत याद आते हो तुम.
चाहे कितनी भी कोशिश कर लूं
वक्त बेवक्त आंखों से छलक ही जाते हो तुम!😢

कोई बताए मुझको मेरी खता
जिसकी सजा सिर्फ मैंने पाई है
इश्क तो  उन्होंने भी किया था
पर सिर्फ मेरे लिए उम्र भर की तन्हाई है!

बरसों से ये ख्वाहिश है
कि तुमसे रोजाना मुलाकात हो
चांद लम्हों के लिए ही सही
पर तुम्हारी मुस्कान का दीदार हो
बस इस उम्मीद पे कायम है ये जिंदगी
कि ये जरूर होगा किसी दिन, क्योंकि
ऐसा लगता है जैसे सिर्फ मुझे नही
बल्कि पूरे कायनात को उस वक्त का इंतजार हो!

देखो कितनी अधूरी है ये कहानी तुम्हारे बिना
हर रात तुम्हारे दरवाजे पे बेवजह दस्तक दे कर लौट जाती है,
दरवाजा खोल के हैरान होते होगे तुम भी,
आखिर कौन है जो हर रोज बिना मिले चला जाता है.
बहुत डरते हैं इस बात से कि कभी मिल गए 
हम उस दरवाजे पे तो ना जाने क्या होगा?
या तो दिल की धड़कन रुक जाएगी हमारी, 
या फिर पहली बार इस कहानी के पूरे होने का एहसास होगा!

चलो खुद से फिर एक वादा करते हैं,
अपने खयालों की कैद से तुमको रिहा करते हैं,
वक्त की कसौटी पर आजमाते हैं फिर से अपनी चाहत को,
फिर से तुम्हारे होने के एहसास से खुद को जुदा करते हैं!

संगम!

तू आसमान का टुकड़ा
मैं जमीं तेरे हिस्से का
तू अनंत विशाल सा
स्वच्छंद खुशियां बिखेरता
मैं तुझसे दूर, बहुत दूर
तेरी राह में सिमटता
तू खूबसूरत सपनों सा
मैं इंतजार सदियों का
हर पल ये सोचता रहता कि
जाने कब क्षितिज की छांव में
तेरा मेरा संगम होगा!💜

In a Parellel Universe!

With a glass of red wine in my hand My eyes travelled across the hall, Only to be stopped by a pair of another deep eyes, I was forced to pa...